-स्व. छक्कीलाल शर्मा पटेल की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर हुआ कार्यक्रम
भिण्ड, 12 जनवरी। राजीव गांधी स्मृति न्यास के तत्वावधान में शनिवार को अटेर क्षेत्र के समाजसेवी स्व. छक्कीलाल शर्मा पटेल की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम सुरपुरा में पटेल निवास प्रांगण में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा एवं स्व. छक्की लाल शर्मा पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर हुई। तत्पश्चात वाह से पधारी सुश्री गायत्री मिश्रा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। तत्पश्चात मनोज स्वर्ण भिण्ड के द्वारा गीत मुक्तक, वाह आगरा से आए शायर शाहिद महक द्वारा श्रृंगार प्रेम की गजलें, इटावा से आए वीररस के रोहित चौधरी द्वारा शानदार कविता पाठ किया गया। मिहोना से पधारे अखिलेश शर्मा अखिल, इटावा के गीतकार नंदू भदौरिया मदहोश, मिहोना के महेंद्र मिहोनवी, वाह की सुश्री गायत्री मिश्रा, ग्वालियर के कमलेश शर्मा कमल, भिण्ड के रामकुमार पाण्डेय, उत्तरप्रदेश के सतीश मधुप ने रचना पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन गीतकार घिरोर मैनपुरी ने किया।
कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ चिकित्सक समाजसेवी डॉ. राधेश्याम शर्मा, एडवोकेट बेनीराम शर्मा, पूर्व बीईओ रमेश बाबू शर्मा, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकराया अशोक शर्मा, रामकिशोर शर्मा, बीईओ केजी शर्मा, डॉ. अरविन्द शर्मा द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन डॉ. राधेश्याम शर्मा ने किया।
इनका किया गया सम्मान
कार्यक्रम के अंतिम चरण में समाजसेवी पूर्व प्राचार्य सूरत राम शर्मा जौरी, डीपी शर्मा भिण्ड, समाजसेवी एवं बिहारी स्कूल के संचालक राजेश शर्मा, दीपक सक्सेना, पत्रकार रामानंद सोनी एवं अनिल शर्मा, चिकित्सा सेवा में डॉ. यशवंत सिंह, डॉ. शैलेन्द्र सिंह परिहार, गौसेवा के लिए विपिन चतुर्वेदी, बांके बिहारी सेवा समिति के पंकज सिंह तोमर, समाजसेवी पहलवान सिंह भदौरिया हमीरपुरा, जमसारा के प्राचार्य आरसी पाण्डेय, शैलेश नारायण सिंह कुशवाह बाराकला, नवजीवन सहायतार्थ संगठन की श्रीमती नीतेश जैन, समाजसेवी प्रमोद जैन डब्बू भिण्ड को दिघर्रा शर्मा परिवार द्वारा शॉल, श्रीफल, प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।