राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राजेंद्र कॉन्वेंट स्कूल में योग शिविर का हुआ आयोजन

स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का हुआ आयोजना 

भिण्ड 12जनवरी:-  युवा हृदय सम्राट स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस ’’युवा दिवस’’ के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस के  अवसर पर राजेंद्र कॉन्वेंट स्कूल में योग शिविर का आयोजन किया गया।महिला पतंजलि शाखा भिण्ड जिला अध्यक्ष मधु दीक्षित ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि जब तक आपको अपने लक्ष्य की प्राप्ति ना हो, तब तक आपका संघर्ष निरंतर जारी रहना चाहिए। महिला पतंजलि शाखा की सोशल मीडिया प्रभारी सोनाली अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन योग और प्राणायाम करना चाहिए, क्योंकि स्वास्थ्य तन से ही स्वास्थ्य राष्ट्र का निर्माण होता है। योग शिविर में विद्यालय के छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने महिला पतंजलि की योग शिक्षक निर्मला जैन के कुशल मार्गदर्शन मे सूर्य नमस्कार, योग और प्राणायाम किया। योग और प्राणायाम के द्वारा छात्रों ने स्वामी विवेकानंद की जयंती बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस अवसर पर महिला पतंजलि शाखा भिण्ड की सोशल मीडिया प्रभारी सोनाली अग्रवाल, विद्यालय की संचालिका दिव्या श्रीवास्तव एवं अजय श्रीवास्तव ने भी योग किया और प्रतिदिन ध्यान,योग और प्राणायाम करने कासंकल्प भी लिया।