भिण्ड, 01 जनवरी। नववर्ष 2025 के पहले दिन सुबह सूर्यदेव के दर्शन के साथ जिले वासियों ने नए साल का स्वागत किया। हालांकि, ठंडी हवाओं और कडक सर्दी की वजह से सुबह का मौसम बेहद ठंडा रहा। लोग अपने घरों से बाहर निकलते हुए गर्म कपडों में लिपटे हुए नजर आए। शहर के प्रमुख चौकों, पार्कों और गलियों में हलचल तो देखी गई, लेकिन ठंडी के चलते लोग अधिकतर घरों में ही रुक गए।
सुबह के समय आसमान में घने बादल तो थे, लेकिन सूर्य देव ने अपनी किरणों से चिराग जलाया, जिससे कुछ गर्मी महसूस हुई। इस समय कई लोग सूर्योदय के साथ मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थानों पर पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में सर्दी की यह लहर जारी रह सकती है, जिससे आम जनता को और भी ठंड का सामना करना पड सकता है। सर्दी के कारण स्कूलों और कार्यालयों में भी लोग गर्म कपडे पहनकर ही पहुंचे। वहीं, ठंड के बावजूद नववर्ष का उत्साह कहीं न कहीं देखने को मिला। सर्दी और ठंड के बावजूद, जिलेवासियों ने अपने नए साल की शुरुआत को एक नए आत्मविश्वास और ऊर्जा के साथ किया। कई जगहों पर आयोजित होने वाले उत्सवों और कार्यक्रमों में भी सर्दी की चुप्पी नहीं टूट पाई, लेकिन फिर भी लोगों ने जश्न और हंसी-खुशी के साथ नए साल का स्वागत किया।