सरस्वती शिशु मन्दिर जुझारपुर में हर्षोल्लास से संपन्न हुआ ग्रामोत्सव
भैया-बहिनों ने दी आकर्षक प्रस्तुति
जुझारपुर/रायसेन, 24 दिसम्बर। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित भोजपुर ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर जुझारपुर विद्यालय में भव्य ग्रामोत्सव कार्यक्रम सानंद संपन्न हुआ।
मप्र शिक्षक संघ रायसेन के जिलाध्यक्ष भगवत जोशी ने कहा कि आपके ग्राम जुझारपुर में विद्या भारती का विद्यालय सरस्वती शिशु मन्दिर रुपी जो पौधा लगाया गया है इसकी देखभाल आप सबको करना है, तभी हम सबका प्रयास सफल होगा। नौ आयामों के माध्यम से अपने गांव का समग्र विकास कर संस्कृति और संस्कार को बढ़ाने का कार्य विद्या भारती कर रही है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाकर अपने गांव को हरित बनाएं। पौधारोपण कर,जल बचाकर, अपने गांव को पन्नी मुक्त बनाना है। हमारे गांव समरस स्वाबलंबी और पर्यावरण युक्त बनेंगे तभी हमारा भारत समरस और स्वाबलंबी बनेगा। उन्होंने कहा कि विद्या भारती में नगरीय शिक्षा, ग्रामीण शिक्षा, जनजातीय क्षेत्र की शिक्षा और सेवा क्षेत्र की शिक्षा का संचालन किया जा रहा है पंच परिवर्तन पर विस्तार से जानकारी दी गई।
जिला प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने अपने उदबोधन में कहा कि ग्रामोत्सव विद्या भारती की अभिनव पहल है। इसके माध्यम से गांव में उत्साह बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों में संस्कार युक्त शिक्षा और नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी जाती है। ग्रामोत्सव कार्यक्रम में शामिल भैया-बहिनों, पूर्व छात्रों, अभिभावकों एवं ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्या भारती पूरे भारत में संस्कार युक्त शिक्षा देने का सकारात्मक कार्य कर रही है। उन्होंने परिवार प्रबोधन, बालिका शिक्षा, शिशु शिक्षा, वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए युवा पीढ़ी को सचेत करते हुए सामाजिक एवं व्यावहारिक जीवन की जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा देने का काम बहुत विद्यालय कर रहे हैं पर सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय में बालकों को समग्र विकास, संस्कृति, संस्कार, और मां वाप का सम्मान करना यह सिखाया जाता है। सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय का छात्र अपना अपने विद्यालय का परिवार का और अपने गांव के विकास को प्राथमिकता देते हुए कार्य करेगा।
इसके बाद प्रतिभा सम्मान में अरुण कुमार तिवारी पर्यावरण मित्र और रामगोपाल साहू नशामुक्ति परिवार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संयोजक मण्डल, आचार्य परिवार, भैया बहनों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संजीव दांगी ने किया। वंदना शीतल विश्वकर्मा एवं प्रतीक्षा राजपूत दीदी ने प्रस्तुत की। आभार विद्यालय के संयोजक लखन विश्वकर्मा ने व्यक्त किया। शांति मंत्र के वाद ग्राम उत्सव कार्यक्रम का समापन हुआ।