चैकिंग के दौरान आरटीओ ने फैक्ट्रियों की छह बसों को पकडा

-मालनपुर के एसआरएफ तिराहे पर आरटीओ ने लगाया चैकिंग पाइंट

भिण्ड, 03 दिसम्बर। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित कंपनियों की बसों द्वारा उद्योग क्षेत्र में कर्मचारियों को लाने ले जाने वाली बसों पर कंपनी कर्मचारियों की शिकायत पर मालनपुर एसआरएफ तिराहे पर आरटीओ द्वारा बसों की चेकिंग की गई, जिसमें 5 बेस गोदरेज कंपनी, एक बस जमना ऑटो की एवं एक मार्बल कंपनी सहित कुल 6 बसों को जप्त कर थाना मालनपुर प्रभारी को अभिरक्षा में रखवाई गईं।
ज्ञात रहे उद्योग क्षेत्र मालनपुर में संचालित कंपनियों की बसों के ड्राइवर हेल्पर द्वारा फैक्ट्री की शिफ्ट छोडकर मालनपुर हरिराम की कुईया पर अपने जेब खर्च के लिए बसों में सवारी भरने के चक्कर में घण्टों रोड पर बसों को खडी कर रखते हैं। जिससे नेशनल हाईवे 719 पर जाम स्थिति रोजाना बनी रहती है और रोड पर से निकलने वाले अन्य वाहनों को परेशानी होती है। साथ ही मार्केट में कई लोगों का आवागमन बना रहता है, जिससे दुर्घटना डर रोजाना बना रहता है। इसी क्रम में शिकायतों के आधार पर आरटीओ अर्चना परिहार द्वारा चेकिंग की गई। परिणाम स्वरूप फैक्ट्री से दो बजे वाली पाली से जाने कंपनियों के कर्मचारी रोड और पुलिस थाने पर खडे देखे गए।
कंपनी प्रबंधकों एवं बस मालिकों ने पुलिस थाने में कहा कि हमारी बसों के सभी कागज कंप्लीट है फिर भी उन्होंने हमारी रिक्वेस्ट नहीं सुनी और आरटीओ गाडी में बैठकर रफूचक्कर हो गई। इस चेकिंग पर अर्चना परिहार आरटीओ से चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि इस उद्योग क्षेत्र में संचालित कंपनी बसों में मालनपुर से एवं गोले के मंदिर से सवारी बैठक लाते हैं, खाली समय में इतना ही नहीं रात्रि में शादी विवाह पार्टी में भी जाती हैं, इसकी शिकायत मिली थी, इसी उद्देश्य से चेकिंग की गई है।