एनएसयूआई ने मनाया महारानी लक्ष्मीबाई का वलिदान दिवस

भिण्ड, 18 जून। मेहगांव में एनएसयूआई कार्यालय पर बलिदान दिवस पर महारानी लक्ष्मीबाई को माल्यार्पण कर याद किया गया। इसमें एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष अंकित तोमर, जिला कांग्रेस के सचिव मनीष शिवहरे, एनएसयूआई के जिला प्रवक्ता रोहित शुक्ला, कृष्णा गुर्जर, श्यामू गुर्जर अंशु भदौरिया, मनीष गुर्जर, भोले गुर्जर बंटी शुक्ला सहित कई कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
इस अवसर पर अंकित तोमर ने कहा कि 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजी शासन के विरुद्ध अग्रिम भूमिका निभाकर अपने प्राणों की आहुति देने वाली महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर शत शत नमन। जिला कांग्रेस के सचिव मनीष शिवहरे ने कहा कि हमको ऐसे महापुरुषों को उनकी जयंती एवं पुण्यतिथि और बलिदान दिवस को कभी नहीं भूलना चाहिए मैं बताना चाहता हूं सभी राजनीतिक संगठन सभी सामाजिक संगठन ऐसे कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भाग लिया करें। जिला प्रवक्ता रोहित ने कहा कि ऐसी वीरांगना महिलाओं के कारण ही भारत की भूमि पवित्र मानी जाती है, रानी लक्ष्मीबाई महिलाओं एवं नारी शक्ति के प्रेरणा स्त्रोत है ।