मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं एसआईआर मुरैना प्रभारी बने त्रिपाठी

भिण्ड, 06 नवम्बर। मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण विभाग द्वारा जिला स्तर पर प्रशिक्षण देने के लिए भिण्ड नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी को मुरैना जिले का एसआईआर एवं राजनीतिक प्रशिक्षण प्रभारी बनाया गया है।
संतोष त्रिपाठी ने अपने मनोनयन पद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रशिक्षण विभाग के अध्यक्ष महेंद्र जोशी, महासचिव संगठन प्रभारी संजय कामले, मप्र मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रभारी ललित सेन का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसे पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा एवं समय-समय पर आने वाले निर्देशों का पालन करते हुए काम करूंगा और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम करूंगा। मैं जल्दी मुरैना में कांग्रेस प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में भाग लूंगा एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का कार्य करूंगा जिला स्तर पर मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त बीएलए को प्रशिक्षत करने का काम करूंगा।