रविवार सुबह खरगोन में भीषण हादसा SDM लिखी स्कॉर्पियो गाड़ी ने ईको वेन को मारी टक्कर 2 की मौत 5 घायल

रविवार सुबह खरगोन में भीषण हादसा SDM लिखी स्कॉर्पियो गाड़ी ने ईको वेन को मारी टक्कर 2 की मौत 5 घायल 

खरगोन 17नवम्बर:- घटना रविवार सुबह 6:30 बजे के आसपास जवाहर मार्ग के पास पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास स्थित क्रॉसिंग की है। जब डालकी गांव से बुरहानपुर जा रही एक ईको वैन नम्बर MP09WD-4439 में बाराती सवार थे। यह वैन अन्य दो कारों के साथ बारातियों को लेकर जा रही थी। लेकिन हादसा तब हुआ जब सामने से आ रही एसडीएम लिखी स्कॉर्पियो गाड़ी नम्बर MP46T-0923 से टकरा गई। हादसे के समय स्कॉर्पियो में सिर्फ ड्राइवर सवार था। स्कॉर्पियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह बड़वानी जिले के सेंधवा एसडीएम की गाड़ी थी। और ड्राइवर कार की सर्विसिंग कराकर खंडवा से बड़वानी की तरफ जा रहा था।