पुलिस के नाम पर लोडिंग वाहनों से अवैध वसूली, वीडियो वायरल

– एक आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज, दूसरे की तलाश जारी

भिण्ड, 17 नवम्बर। जिले के रौन बायपास पर लोडिंग वाहनों से अवैध वसूली का वीडियो सामने आया है। जिसमें आरोपी युवक स्वयं को पुलिस का कटर बताते हुए वाहन चालकों से रुपए वसूल रहा है। पुलिस ने एक आरोपी की पहचान कर उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है। जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार अवैध वसूली का ये वीडियो 14 नवंबर का है, जो देर रात सामने आया। इस वीडियो में दो युवक दिखाई दे रहे हैं, जो खुद को पुलिस का प्राइवेट कटर बता रहे हैं। इसमें युवक लोगों से अवैध वसूली करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान युवकों ने एक पिकअप वाहन चालक से 100 रुपए की मांग की गई। जब चालक ने 50 रुपए देने की पेशकश की, तो दोनों ने इन्कार कर दिया और दबाव बनाने लगा। घटना तब सामने आई जब पीछे खडे एक दूसरे वाहन चालक ने इस घटना को अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की साख पर सवाल उठने लगे।
रौन थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक आरोपी की पहचान कराई। पिकअप चालक अमजद खां की शिकायत पर आरोपी प्रिंस राजावत निवासी मेंहदवा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे की तलाश जारी है। थाना प्रभारी शर्मा का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ अवैध गतिविधियों पर सवाल खडे करती है। मामले की जांच जारी है।