सूने घर से चांदी के सिक्के व नगदी चोरी

भिण्ड, 09 नवम्बर। मेहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बरहद में एक घर से चांदी के सिक्के एवं नगदी कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।
फरियादी विजय पुत्र भगवती प्रसाद दुबे उम्र 52 साल निवासी ग्राम बरहद ने मेहगांव थाना पुलिस को बताया कि विगत दिवस वह अपने किसी काम से बाहर गया हुआ था, घर सूना था। इसी दरम्यान कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुस गया और पुराने इस्तेमाली चांदी के 20 सिक्के एवं नगदी 10 हजार रुपए सहित कुल करीब 30 हजार रुपए की चोर कर ले गया। थाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात चोर की पतारसी आरंभ कर दी है।