एसडीएम ने नाडेप एवं शॉकपिट के निर्माण का लिया जाएजा

– स्कूल एवं आंगनबाडी का किया निरीक्षण, स्वच्छता के लिए लोगों को किया प्रेरित

भिण्ड, 09 नवम्बर। अनुविभागीय दण्डाधिकारी लहार विजय सिंह यादव ने स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी प्रसाद गोस्वामी के साथ शुक्रवार को रौन क्षेत्र में नाडेप एवं शॉकपिटों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने ग्राम लारोल, बगियापुरा, सुरघान एवं बुडागांव का निरीक्षण किया। नाडेपों की गुणवत्ता बेहतर पाई गई।
ग्रामों में निरीक्षण के दौरान एसडीएम लहार एवं स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी प्रशांत गोस्वामी एवं सब इंजीनियर ने लोगों से संवाद करते हुए उन्हें प्रेरित किया कि वह घरों से निकलने वाले कचरे को नाडेप में ही डालें, ताकि गांव स्वच्छ रहे एवं हम बेहतर सामाजिक परिवेश की ओर अग्रसर हों।

एकीकृत शाला में बच्चे नहीं पढ पाए हिन्दी
नाडेपों के निरीक्षण के साथ ही एसडीएम लहार ने एकीकृत शाला लारोल का निरीक्षण किया। जहां कक्षा पांचवी, आठवीं और नौवी की कक्षाएं लीं। जिनमें बच्चों को हिन्दी एवं विज्ञान का पाठ करीब 50 मिनट तक पढाया। निरीक्षण के दौरान अधिकांश बच्चे जो कक्षा पांचवी एवं सातवीं में थे वह सामान्य हिन्दी के अक्षरों को भी नहीं पढ पाए।
दो अतिथि शिक्षक मिले अनुपस्थित
हाईस्कूल लारोल में अतिथि शिक्षक मधुकर व्यास एवं मनीषा बघेल अनुपस्थित पाए गए। एसडीएम लहार ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए दोनों दोनों लापरवाह अतिथि शिक्षकों का नवंबर माह का सात-सात दिन का वेतन राजसात करने के निर्देश दिए। वहीं ग्राम गुडा में आंगनबाडी केन्द्र बंद मिला और कार्यकर्ता दर्शना चौहान एवं सहायिका सरोजदेवी अनुपस्थित मिलीं। एसडीएम ने परियोजना अधिकारी रजनी शर्मा को निर्देश देते हुए दोनों का पांच-पांच दिन का वेतन राजसात करने के निर्देश दिए।