भिण्ड, 09 नवम्बर। मौ थाना क्षेत्र के ग्राम गंभीर सिंह का पुरा में हिस्सा बंटवारे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला मारपीट तक पहुंच गया। फरियादी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक फरियादी सटरू लाल पुत्र महाराज सिंह जाटव उम्र 50 साल निवासी ग्राम गंभीर सिंह का पुरा ने थाना पुलिस को बताया कि शनिवार अपरान्ह करीब दो बजे किशोरी एवं अनिल जाटव निवासीगण गंभीर सिंह का पुरा ने उसे घर से बाहर बुलाया और हिस्सा बंटवारे को लेकर विवाद करने लगे और गालियां देने लगे। गालियां देने से मना करने पर उन लोगों ने उसकी मारपीट कर दी। मौ थाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।