भिण्ड, 09 नवम्बर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत नवादाबाग निवासी एक नवविवाहिता ने अपने ससुरालीजनों पर दहेज प्रताडना का आरोप लगा या है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध धारा 85, 115(2), 296, 351(3), 3(5) बीएनएस, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया आसमीन बानो पत्नी अरमान अली उम्र 21 साल निवासी महेन्द्र नगर नबादाबाग भिण्ड ने पुलिस को बताया कि उसके ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर गत 26 फरवरी 2022 से लेकर आज तक गाली गलौज एवं मारपीट प्रताडित करते आ रहे हैं। उन्होंने फरियादिया को जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने फरियादिया के पति अरमान, सास शम्मो बानो एवं ससुर गुड्डू शाह के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।