स्काउट एवं गाइड ने निकाली प्लास्टिक मुक्त भिण्ड रैली

गौरी सरोबर पर उठाया बोटिंग का लुफ्त

भिण्ड, 22 अक्टूबर। स्काउटर गाइडर सेमिनार के प्रतिभागियों ने प्लास्टिक मुक्त भिण्ड की रैली निकाल कर बोटिंग क्लब गौरी सरोवर पर वोटिंग का आनंद उठाया।
आपको बता दें कि चंबल संभाग स्तरीय स्काउटर गाइडर का सेमिनार का आयोजन 21 से 23 अक्टूबर तक जैन महा विद्यालय वाटर बक्र्स भिण्ड में किया जा रहा है, जिसमें द्वितीय दिवस पर स्वच्छता एवं प्लास्टिक फ्री भिण्ड हेतु एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसको मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड जेके जैन एवं जिला शिक्षा अधिकारी भजन जिला स्काउट कमिश्नर हरिभवन सिंह तोमर, जिला मुख्य आयुक्त स्काउट शुवांशु सिंह किरार और खण्ड शिक्षा अधिकारी अटेर केजी शर्मा, समाजसेवी एवं संचालक किशोरी पब्लिक स्कूल अटेर रोड भिण्ड राधेगोपाल यादव ने हरी झण्डी दिखाई।

नौकायन का आनंद लेते हुए प्रतिभागी

प्लास्टिक मुक्त एवं स्वच्छता जागरूकता रैली नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए, नक्षत्र वाटिका शा. उत्कृष्ट उमावि क्र. एक से गुजरती हुई गौरी सरोवर पर स्वच्छता का कार्य किया, साथी बोटिंग क्लब के पदाधिकारी राधेगोपाल यादव द्वारा सेमिनार में आए भिण्ड, मुरैना, श्योपुर के प्रतिभागियों को जो तैराक और नियमों के जानने वालों को नियम व सुरक्षित तरीके से ड्रैगन वोटिंग का अनुभव कराया गया, सभी प्रतिभागियों ने ड्रैगन वोटिंग का जमकर लुफ्त उठाया। तत्पश्चात रैली भिण्ड के प्रसिद्ध वन खण्डेश्वर महादेव के मन्दिर से गुजरते हुए रैली का 12 बजे जैन महाविद्यालय भिण्ड में समापन किया गया।
जैन महाविद्यालय में चंबल संभाग स्तरीय स्काउट गाइड सेमिनार में लगभग एक सैकड़ा से अधिक श्योपुर, मुरैना और भिण्ड के प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, सेमिनार का संचालन सहायक राज्य संगठन आयुक्त चंबल संभाग मुरैना वीरसिंह यादव ने किया एवं सभी व्यवस्थाएं डीओसी स्काउट अतिबल सिंह द्वारा की गई। सहयोग के रूप में मूलचंद गौड एएलटी स्काउट मुरैना, मुरारी लाल मावई एएलटी कब मुरैना, श्रीमती कीर्ति भदौरिया उमावि सर्वा गोहद, महेश कुमार कनेरिया प्राचार्य शा. हाईस्कूल सीताराम की लावन एवं जिला कोषाध्यक्ष, श्रीमती रेखा भदौरिया ब्लॉक सचिव एवं रेंजर लीडर शा. उमावि सुरपुरा अटेर, रामकृष्ण राठौर रोवल लीडर शा. उमावि लहरौली एवं रोवर रेंजर आदि ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया।