दहेज प्रताडऩा से तंग आकर विवाहिताओं ने फांसी लगाकर की थी खुदकुशी

जांच बाद दोनों के ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज

भिण्ड, 22 अक्टूबर। जिले के मिहोना एवं गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में दो विवाहिताओं की मौत के मामले में पुलिस ने मर्ग जांच के उपरांत उनके ससुरालीजनों के विरुद्ध धारा 304बी, 498ए, 34 भादवि, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार लहार एसडीओपी अवनीश कुमार ने बताया कि गत 13 अक्टूबर को वार्ड क्र.12 मिहोना निवासी एक विवाहित महिला ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। जिस पर पुलिस ने मर्ग क्र.18/21 कायम कर जांच में लिया था। जांच के दौरान पता चला कि मृतिका को उसके ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर आए दिन प्रताडि़त करते थे। जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया था। पुलिस ने जांच के बाद मृतिका के पति दीपक, ससुर कुंवर सिंह, सास मनुकृष्णा देवी निवासी मिहोना के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं गोहद एसडीओपी नरेन्द्र सिंह सोलंकी ने जानकारी दी कि गत 24 सितंबर को ग्राम कीरतपुरा निवासी श्रीमती रचना रावत ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। जिस पर मर्ग क्र.31/21 दर्ज जांच में लिया गया था। जांच के दौरान पता चला कि मृतिका को उसके ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर आए दिन प्रताडि़त करते थे। जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया था। पुलिस ने जांच के बाद मृतिका के पति आकाश, सास अनीता, देवर कपिल रावत, ससुर अरुण उर्फ पप्पू रावत निवासीगण वार्ड क्र.एक गोहद के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।