भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

-जगतगुरू रामदिनेशाचार्य महाराज द्वारा श्रवण कराई जाएगी कथा

भिण्ड, 14 अक्टूबर। आलमपुर नगर में छत्रीबाग वाले हनुमानजी मन्दिर पर विशाल कलश यात्रा के साथ सोमवार को श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हो गया है। इा अवसर पर नगर में भव्य एवं विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकडों लोग शामिल हुए हैं।
जनसहयोग से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की कलश यात्रा छत्रीबाग के अंदर स्थित प्राचीन हनुमानजी के मन्दिर पर पूजा अर्चना के उपरांत डीजे बैण्ड के साथ शुरू हुई। जो छोटी माता मन्दिर, महाजन घटिया, पुरोहित मोहल्ला, चौधरी हॉल, छेदी मन्दिर होते हुए हरिहरेश्वर बडी माता मन्दिर पर पहुंची जहां पर विधिविधान से 211 कलशों में पवित्र जल भरा गया। इसके पश्चात नई मस्जिद, बस स्टेण्ड, विजय मंच, तिवारी मोहल्ला, पुरानी नगर पंचायत, खोडन मोहल्ला होते हुए वापस हनुमानजी के मन्दिर पर पहुंची जहां पर कथा का शुभारंभ हुआ। विशाल कलश यात्रा में कथा वाचक जगत गुरू महाराज रथ पर सवार होकर चल रहे थे। जबकि महिलाएं पीले वस्त्र धारण किए सिर पर कलश रखकर चल रही थी। वहीं नागरिकगण एवं बच्चें भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान अयोध्या धाम से पधारे जगत गुरू रामदिनेशाचार्य महाराज के श्रीमुख्य से प्रतिदिन दोपहर एक से शाम पांच बजे तक भगवान की सुन्दर कथा श्रवण कराई जाएगी। कथा के मुख्य पारीक्षित रानी-कैलाश नारायण कुचिया को बनाया गया है। सोमवार 14 अक्टूबर से शुरू हुई भागवत कथा 20 अक्टूबर तक तक चलेगी। जबकि 21 अक्टूबर को हवन पूर्णाहुति एवं भण्डारा आयोजित किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन को लेकर नगर के लोगों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। इसमें कई विख्यात विद्वान संत महात्माओं के आशीष वचन प्राप्त होंगे। छत्रीबाग के अंदर हनुमानजी मन्दिर, कथा स्थल, छत्री स्मारक सहित अन्य मन्दिरों पर मनमोहक सजावट की गई है। इसके अलावा छाया पानी सहित अन्य बेहतर व्यवस्थाएं की गई है।