भिण्ड, 12 अक्टूबर। विजयादशमी के पर्व पर नगर परिषद दबोह द्वारा मां बीजासेन के तत्वावधान में विशाल दंगल का आयोजन बीजासेन मन्दिर के पास वार्ड क्र.छह में किया गया। इस दंगल में मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश के दूरदराज से आए पहलवानों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में लहार विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
सर्वप्रथम लहार विधायक अम्बरीश शर्मा ने मां बीजासेन की पूजा अर्चना की, तदुपरांत दंगल प्रांगण में दंगल के जनक अजुद्दी कस्तवार के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। उसके बाद दंगल में पहुंचकर फीता काटकर पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि असत्य पर सत्य की जीत के जश्न के दिन दंगल का होना कोई दुश्मनी का प्रतीक नहीं, पहलवान जब तक मैदान में है तब तक वह पहलवान है, उसके बाद हम सब एक परिवार है, इसलिए पहलवान अपनी पहलवानी सिर्फ मैदान तक ही रखे। क्योंकि परिवार की ताकत बहुत बडी होती है। इसलिए मिल कर रहे और सदैव बुराई पर अच्छाई की जीत कायम रखें। उन्होंने कहा कि दंगल प्रेमियो की मांग को देखते हुए अगले वर्ष इससे भी बडा और रोमांचक दंगल कराया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं दबोह नगर परिषद अध्यक्ष विमला नरेन्द्र दुधारिया ने कहा कि कुश्ती हमारे देश का प्राचीन खेल है और ऐसे जांबाज पहलबानो से ही हमारा हिन्दुस्तान मजबूत है। कुश्ती के लिए पहलवानों को निरंतर प्रयास करना आवश्यक है। अंत में विजयी कौशल ग्वालियर को थाना प्रभारी दबोह राजेश शर्मा, नप अध्यक्ष विमला दुधारिया ने पुरुष्कार राशि भेंट कर सम्मानित किया। नगर परिषद सीएमओ ने लहार विधायक अम्बरीश शर्मा व नप अध्यक्ष दुधारिया को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। दंगल आयोजकों के द्वारा दंगल में दर्शकों को बैठने के लिए कुर्सियों के साथ-साथ शीतल पानी की व्यवस्था की गई थी। व्यवस्था को देख लहार विधायक भी काफी संतुष्ट नजर आए। वही दंगल में शांति व्यवस्था के लिए दबोह थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ पूरे समय मौजूद रहे। कुश्ती निर्णायक खलीफा गुलाब यादव, दीपेन्द्र चंसोलिया रहे। इस दौरान अंजनी कुरचानिया, शिवकुमार गोस्वामी, कल्याण सिंह कानूगो, मोती चिकवा, बल्लू बकील, ब्रजेन्द्र गुर्जर, धर्मेन्द्र कुरचानिया, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, शरद खेमरिया, दीवान सिंह कौरव, धर्मसिंह यादव, मण्डल महामंत्री रावसाहब गुर्जर एवं रविन्द्र चिकवा, पार्षद जनमोहन तेहरिया, दिनेश कौरव, लालता कुशवाह, पार्षद प्रतिनिधि शेरे पठान, अरविन्द गुप्ता, नारायण सिंह, शिवम श्रीवास्तव मौजूद रहे।