शिक्षा और ज्ञान ही भविष्य को उज्जवल बना सकता है : धाकड

-बालिका दिवस पर छात्राओं ने गोहद थाने की विजिट की

भिण्ड, 12 अक्टूबर। शक्ति अभिनंदन योजना के अंतर्गत बालिका दिवस पर आंगनबाडी में पढने वाली छात्राओं को जागरूक करने के लिए महिला बाल विकास ने गोहद थाने का विजिट कराया।
इस दौरान थाना प्रभारी मनीष धाकड ने छात्राओं को पुलिसिंग प्रणाली और सरचना के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए अपराध, सुरक्षा, यातायात, आपातकालीन सेवाएं और हेल्पलाइन नंबर तथा एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने ने छात्राओं को अपराध और सुरक्षा के बारे में जागरूक कर जिम्मेदार नागरिक और सामाजिक सुरक्षा की भावना विकसित करते हुए समाज में सकारात्मक योगदान करने हेतु प्रेरित किया। थाना प्रभारी ने छात्राओं की प्रशंसा करते हुए उनको आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कानून के प्रति जागरुक रहने के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। साथ ही सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा और ज्ञान ही आपके भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। अपने लक्ष्यों को निर्धारित करें और उन्हें प्राप्त करने के लिए हमेशा मेहनत करते रहना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान परियोजना अधिकारी डॉ. संदीप मौर्य ने बताया कि छात्राओं को जागरूक करने और कानून की पूरी जानकारी उन तक पहुंचाने के लिए शासन की ओर से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में छात्राओं के साथ-साथ आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं महिला सुपर वाइजर भी मौजूद रहीं।