सल्फर खाद नकली होने की आशंका, किसानों ने एसडीएम से कि शिकायत

भिण्ड, 21 अक्टूबर। किसानों ने जो सल्फर खाद खरीदा है, वह खेतों में डालने के बाद भी नहीं घुल रहा है। जिसकी शिकायत को लेकर गुरुवार की दोपहर में आधा दर्जन से अधिक किसान मेहगांव एसडीएम कार्यालय पहुंचे। एसडीएम ने किसानों की समस्या सुन कर कृषि एएसडीओ अभिमन्यु पांडे को जांच करने का आदेश फोन पर दिया है।
कृषक सत्यनारायण उर्फ सत्तू धाकरे निवासी ग्राम पिपरौली ने एडीएम को बताया कि मैंने गत एक अक्टूबर को लक्ष्मी खाद बीज भण्डार मेहगांव से किसान वेंटोनाइट सल्फर की पैकिट खरीदी, जिसको मैंने अपने खेत में डाला था जो लगभग दो सप्ताह में भी नहीं घुला है, जैसा खेतों में डाला था वैसा ही दिख रहा है। इससे यह लगता है कि उक्त खाद-बीज भण्डार द्वारा नकली सल्फर की पेकेट मुझ किसान को बेचे गए हैं। शिकायत करने आए किसानों में सत्यनारायण पिपरौली, रामसिंह आलमपुरा, दिनेश सिंह हीरापुरा गोरमी, राजेश सिंह आदि ने आपबीती से एसडीएम को अवगत कराया। ज्ञातव्य रहे कि महंगे खाद बीज की मार झेल रहे किसानों ने बड़ी मुश्किल के साथ जैसे-तैसे खाद-बीज उपलब्ध कर अपने खेतों में डालक र सरसों की बोबनी की, मगर प्रकृति के प्रकोप बारिश ने किसानों की बोई गई फसल पर पानी फैर दिया है। किसान चारों तरफ से पीड़ा का शिकार होता जा रहा है। खाद-बीज विक्रेता भी मोटा मुनाफा कमाने के लालच में किसानों को नकली माल बेचने से संदेह के घेरे में नजर आ रहे हैं। हालांकि जांच के बाद पता चलेगा सच क्या है।