बरसात सेे नष्ट हुई फसल का सर्वे कर उचित मुआवजा दिया जाए

मिहोना के समाजसेवियों मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

मिहोना, 21 अक्टूबर। विगत दिनों हुई बरसात के कारण किसानों की लाखों रुपयों की लागत की सरसों का बीज व खाद नष्ट हो गया तथा धान की खड़ी फसल को भारी नुकसान हुआ है। जिसके मुआबजे की मांग को लेकर मिहोना नगर के समाज सेवियों ने मप्र के मुख्यमंत्री के नाम मिहोना तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि किसानों का कहना है कि वे मौसाम बरसात से अभी चार-पांच दिन पहले लाखों रुपए मूल्य का सरसों का बीज एवं खाद किसानों द्वारा खेतों में दिया गया था, वह नष्ट हो गया है। लगभग तीन हजार रुपए प्रति बीघा का नुकसान हुआ है। मिहोना के समाजसेवियों ने सरकार से मांग की है कि किसानों की सफल का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाए। ज्ञापन सौंने वालों मे हरिबाबू निराला, अनिल बौहरे, उमेश पालीवाल, विवेक शर्मा, वासुदेव बघेल लेन का पुरा, नीशू राजावत जैतपुरा, संजीव पराशर, दुष्यंत कौशिक, हरिओम बसेडिय़ा, रविन्द्र कुमार शर्मा, आशीष श्रीवास्तव, जावेद खान, भारत सिंह कुशवाह आदि मौजूद रहे।