– मेहगांव निवासी प्रदीप डंडौतियो ने केन्द्रीय मंत्री को दिया था आवेदन
भिण्ड, 09 अक्टूबर। केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मेहगांव विधानसभा में बंद गौ शालाओं को चालू कराने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है। यह पत्र मेहगांव निवासी प्रदीप डंडौतिया जल्हारिपुरा के आग्रह पर लिखा गया है, जिन्होंने गौ शालाओं को चालू कराने के लिए आवेदन दिया था।
प्रदीप डंडौतिया ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सडक पर मर रही गायों को लेकर चिंता व्यक्त की थी और गायों से सडक पर हो रही दुर्घटनाओं को लेकर आवेदन दिया था। इस आवेदन के आधार पर केन्द्रीय मंत्री ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। यह कदम गौ शालाओं को चालू कराने और सडक पर गायों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है। इससे न केवल गायों की सुरक्षा होगी, बल्कि सडक पर हो रही दुर्घटनाओं को भी कम किया जा सकेगा।