भिण्ड, 09 अक्टूबर। महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों की रोकथाम तथा समाज मे सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेषकर पुरुषों को जागरूक करने हेतु जागरुकता अभियान अभिमन्यु संचालित किया जा रहा है।
इसके तहत भिण्ड जिले मे पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन एवं एएसपी संजीव पाठक के मार्गदर्शन में मंगलवार को नगर पुलिस अधीक्षक भिण्ड अरुण ऊईके, उपपुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा भिण्ड दीपक तोमर एवं महिला थाना प्रभारी क्रांति राजपूत द्वारा इंसानियत ग्रुप भिण्ड के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड नाटक का आयोजन शहीद चौक हाउसिंग कालोनी भिण्ड में किया गया। जिसमें करीब 800 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। महिला एवं बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों के प्रति जागरूकता महिला हेल्प नं.090, डायल 100 आदि का प्रचार-प्रसार किया गया तथा अभिमन्यु अभियान के बारे में जानकारी दी गई।