भिण्ड, 09 अक्टूबर। सेंट जेम्स कोर्ट, ए ताज बकिंघम गेट, लंदन में नौ एवं 10 अक्टूबर को आयोजित होने वाले विश्व शांति के लिए न्यायविदों एवं लेखकों के दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए भिण्ड जिले के अधिवक्ता अक्षय प्रताप सिंह कौरव को चुना गया है।
अधिवक्ता जिले की लहार तहसील के दबोह क्षेत्र के ग्राम जगदीश पुरा के निवासी हैं, जो वर्तमान में विद्वान न्यायविद अधिवक्ताओं के साथ सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली में वकालत कर रहे हैं। इस सम्मेलन में विश्व शांति को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए विभिन्न देशों के प्रमुख न्यायविदों, न्यायाधीशों, लेखकों और वैश्विक कानूनी विशेषज्ञों को बुलाया जाएगा। सामाजिक न्याय के लिए अपनी वकालत के लिए जाने जाने वाले कौरव ने शांति बनाए रखने में विश्व नेताओं की भूमिका, बौद्धिक संपदा अधिकार, न्याय पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता के प्रभाव और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की चुनौतियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अंतर्राष्ट्रीय साथियों के साथ सहयोग करने के बारे में उत्साह व्यक्त किया। कौरव ने प्रधानमंत्री एव इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ ज्यूरिस्ट्स लंदन के अध्यक्ष डॉ. आदिश अग्रवाल को उनके सहयोग और उन्हें यह अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। उक्त सम्मेलन में कौरव की भागीदारी वैश्विक मंच पर प्रदेश का उल्लेखनीय प्रतिनिधित्व है, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक शांतिपूर्ण और समतापूर्ण समाज के प्रयासों में योगदान देना है।