गुरू का दिया ज्ञान जीवन में हमेशा सहायक होता है : डॉ. बंसल

-जामुना में गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 09 अक्टूबर। भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा पब्लिक स्कूल जामुना में गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेवा भारती भिण्ड के संरक्षक डॉ. सुरेश बंसल, प्राचार्य श्रीमती मिश्रा, कमलेश सेंथिया, जयप्रकाश शर्मा, संदीप मिश्रा मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश बंसल ने कहा कि परिषद युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत, युग पुरुष स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करके चलने वाली तथा सेवा व संस्कार से ओतप्रोत सामाजिक संस्था है, जिसका मुख्य कार्य मानव जीवन के सभी आयामों का सर्वांगीण विकास करना है। उन्होंने कहा कि हमें सदैव अपने गुरुओं के प्रति आदर के भाव के साथ जीवन भर सम्मान करना चाहिए, चाहे वह गुरु प्राथमिक शिक्षा से हो अथवा उच्च शिक्षा से। गुरू का ज्ञान हमेशा हमें जीवन में सहायता प्रदान करता है।
शाखा अध्यक्ष कमलेश सैंथिया ने भारत विकास परिषद के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि कि भारत विकास परिषद की पूरे देश में 1400 से अधिक शाखाओं के साथ सेवा व संस्कार के प्रकल्प में कार्यरत है। शाखा द्वारा अनेकों सेवा कार्य के साथ भारत विकास परिषद के पांच सूत्र संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण पर प्रकाश डालते हुए सभी को परिषद की परिकल्पना, कार्यों एवं गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के वारे में अवगत कराया। इसी क्रम में जयप्रकाश शर्मा एवं संदीप मिश्रा ने भी छात्रों को मार्गदर्शन किया। आभार प्रदर्शन प्राचार्य श्रीमती मिश्रा एवं संचालन सचिव राजमणि शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों आराध्या, हर्षप्रताप, प्रिया जाटव, अरनव सिंह, अपेक्षा भदौरिया, मयंक, एंजल शर्मा, प्रियांशु, रुद्रजीत, खुशी राजावत, साक्षी शर्मा को अतिथियों ने प्रमाण पत्र व मैडल से सम्मानित किया। साथ ही आगामी शिक्षक सम्मान हेतु विद्यालय परिवार से शिक्षिका रेनू भदौरिया, कुसुम लता, कल्पना शर्मा, सुरेन्द्र सिंह को नामांकित कर सम्मानित किया। सभी को सदाचार व गुरुओं के सम्मान की शपथ दिलाई व राष्ट्रीय गान के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ।