-कलेक्टर ने खनिज के अवैध परिवहन पर की कार्रवाई
भिण्ड, 09 अक्टूबर। जिला अंतर्गत खनिजों के अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने चार घर का पुरा, भारौली तिराहा, बायपास पर खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 5 ट्रेक्टर-ट्राली को जप्त कर देहात थाने की अभिरक्षा में रखवाया गया। जप्तशुदा वाहनों पर खनिज नियमों के तहत् कार्यवाही की जावेगी। खनिजों के अवैध परिवहन/उत्खनन/ भण्डारण पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
समय सीमा में फैक्ट्री चालू नहीं करने पर तीन भू-खण्डों की लीज निरस्त
भिण्ड। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड द्वारा उद्योग आयुक्त, उद्योग संचालनालय एवं कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के आदेशानुसार अद्र्धशहरी औद्योगिक संस्थान भिण्ड में मैसर्स सेकंड कंप्यूटर भू-खण्ड क्र.29 सी, मैसर्स श्री इंडस्ट्री भू-खण्ड क्र.13 का भाग तथा भू-खण्ड 2बी को इकाई संचालन न करने पर निरस्त किया गया तथा मैसर्स बालाजी वुडन इण्डस्ट्रीज, भू-खण्ड क्र.15 का भाग को अतिक्रमण एवं लकडी के अवैध संग्रहण को हटाने के संबंध में तीन दिवसीय नोटिस जारी किया गया है।