गुरू गुण लिखा ना जाए : डॉ. डीके शर्मा

– भाविप का गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 03 अक्टूबर। भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद भिण्ड द्वारा गुरुवार को शहर के एकेडमिक वल्र्ड स्कूल में आयोजित गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डीके शर्मा ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि गुरू गुण लिखा न जाए। उन्होंने मच्छर के द्वारा फैलने वाले बीमारियों के बारे में बताया तथा उनसे निवारण के लिए भी रास्ते सुझाए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रिटायर्ड कमाण्डेंट बीएसएफ रमाकांत दीक्षित मौजूद रहे एवं संचालन धर्मवीर सिंह भदौरिया ने किया।
विद्यालय के दो उत्कृष्ट शिक्षक अनिरुद्ध राठौर एवं उमा पाराशर तथा चार मेधावी छात्रों खुशी, बहादुर, रौनक कनेरिया और राजप्रताप को परिषद द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन को भी उत्कृष्ट शिक्षक कार्य के लिए भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 400 से ज्यादा छात्रों ने सहभागिता की था 10 गुरुओं का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में भाविप शाखा विवेकानंद के संरक्षक दिलीप सिंह कुशवाह, शाखा अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, शाखा सचिव गजेन्द्र शर्मा, सदस्य राजेश सोनी, राजेश समाधिया, शैलेन्द्र ओझा तथा विद्यालय के प्रबंधक गिरिराज उपस्थित रहे।