शक्ति अभिनंदन के तहत बालिकाओं को कराया गोहद थाने का भ्रमण

– महिला सशक्तिकरण पर पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित

भिण्ड, 03 अक्टूबर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार जैन के निर्देशन में शक्ति अभिनंदन अभियान के तहत जिला भिण्ड अंतर्गत समस्त आंगनबाडी केन्द्र में शक्ति सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना ने बताया कि शक्ति अभिनंदन अभियान की दो से 11 अक्टूबर तक लगातार चलने वाली गतिविधियों के तहत गुरुवार की गतिविधि में शक्ति सम्मान और विद्यालय में महिला सशक्तिकरण पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित गई। जिसके क्रम में शक्ति अर्थात नारी शक्ति बालिकाएं और महिलाओं का सम्मान किया गया, कन्या पूजन के माध्यम से शक्ति पूजन किया गया, इसके साथ ही विभिन्न विद्यालयों में महिला सशक्तिकरण पर पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम जिला अंतर्गत समस्त परियोजनाओं में किए जा रहे हैं।

इसके अतिरिक्त बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनांतर्गत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर गुरुवार की गतिविधि में बालिकाओं, किशोरियों को सरकारी कार्यालय, पुलिस थाना, बैंकों आदि का भ्रमण कार्यक्रम कराया जाना था, जिसके क्रम में बालिकाओं को थाना गोहद का भ्रमण कराया एवं पुलिस से संबंधित विभिन्न कार्रवाईयों को सांझा किया गया। थाना प्रभारी एवं सब इंस्पेक्टर द्वारा किशोरी बालिकाओं को थाने में एफआईआर दर्ज करना, शिकायत करने का तरीका, आवेदन जमा करने का तरीका आदि के बारे में बताया गया। इसी क्रम में बालिकाओं को डाकघर का भ्रमण कराया गया, जहां डाकघर में संचालित विभिन्न स्कीमों के बारे में जानकारी दी गई, पैसा जमा करना, ब्याज दर सेविंग अकाउण्ट आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ता और क्षेत्र अंतर्गत किशोरी बालिका, महिलाओं को सम्मिलित करते हुए गतिविधि आयोजित की जा रही हैं।