शा. महाविद्यालय मौ की रासेयो इकाई ने चलाया स्वच्छता अभियान

भिण्ड, 01 अक्टूबर। शासकीय महाविद्यालय मौ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा-2024 के तत्वावधान में स्वच्छता के प्रति जागरुकता अभियान चलाया गया। पहले सभी स्वयं सेवकों को माय भारत एप छपी टोपियां, डायरी, पेन और ग्लब्स प्रदान किए गऐ। इस कार्यक्रम में स्वयं सेवकों द्वारा महाविद्यालय में पौधारोपण भी किया गया, वर्षा ऋतु में गिरे पेड पौधों की टहनियों, पत्तियों और ठोस अपशिष्टों को उठाकर उचित निपटान किया गया।
इसी क्रम में मौ नगर के गोलम्बर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने श्रमदान किया गया। तत्पश्चात स्वयं सेवकों ने सब्जी मण्डी में दुकानदारों को पॉलिथीन बैग्स के स्थान पर कपडे और कागज के थैले उपयोग करने के लिए प्रदान किए गए। ये जागरुकता अभियान पुरानी नगर परिषद मौ के बाजार में भी चलाया गया। कार्यक्रम का संचालन रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास कुमार ने किया। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अमित कुमार दुबे, डॉ. पीयूष शर्मा की गरिमापूर्ण उपस्थित रही। कार्यक्रम में पारुल जैन, माधुरी जैन, खुशी, शिवानी यादव, शिवम यादव, आशीष शिवहरे, हर्ष शर्मा, कुनाल शिवहरे, नीतू गौर, शिवानी यादव, नैंसी यादव, रिषभ गुर्जर, नितेश, यशवीर आदि ने सक्रिय सहभागिता की।