ऊंचाई से गिरे युवक की उपचार के दौरान हुई मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 22 सितम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत रेखा नगर भिण्ड में ऊंचाई से गिरने पर युवक घायल हो गया। उसकी उपचार के दौरान जेएएच अस्पताल ग्वालियर में मौत हो गई। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार डॉ. अनमोज जेएएच हास्पीटल ग्वालियर ने पुलिस को सूचना दी कि गत 21 अगस्त को रेखा नगर भिण्ड में राहुल पुत्र हरगोविन्द यादव उम्र 30 साल निवासी ग्राम बरहा, थाना लहार, जिला भिण्ड ऊंचाई से गिर कर घायल हो गया था। उसे उपचार हेतु जेएएच अस्पताल ग्वालियर में भर्ती कराया गया था। जहां गत दिवस उसने अपना दम तोड दिया।