– प्रशासन बना बैठा मौन, माफिया उडा रहे है लाखों की मुरम, कर रहे अवैध खनन
भिण्ड, 22 सितम्बर। मालानपुर क्षेत्र में मुरम का खनन लगातार चल रहा है, हर बार खबर प्रकाशित होती है पर अधिकारी एक्शन लेने का नाम ही नहीं लेते है, पहले भी भिण्ड कलेक्टर ने आदेशित किया था, फिर भी प्रशासन कामयाब नहीं रहा, खनन माफिया इतनी मजबूती से सांठ-गांठ करते हैं कि वहां का कोई आम नागरिक अगर आवाज उठाता है तो उसको डरा धमका देते हैं, चाहे वह पुलिस प्रशासन की बात करें। मालनपुर थाना के नाक के नीचे अवैध खनन का काम चलता है, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस प्रशासन इन लोगों के संरक्षण में काम कर रहे है।
ज्ञात हो कि क्षेत्र में मुरम का अवैध खनन जोरों पर चल रहा है। इसकी खबर कई बार प्रकाशित की जा चुकी है, खनिज विभाग की उदासीनता के रवैया के कारण बिना अनुमति एवं रॉयल्टी के लोग मुरम का अवैध उत्खनन कर रहे हैं। मालमपुर औद्योगिक में दबंग ठेकेदार क्षेत्र के इंडस्ट्री एरिया की कई कंपनियों में अपनी धाक जमाय हुए हैं एवं प्राइवेट में कारोबार धडल्ले से चल रहा है। रोजाना हजारों की कमाई कर रहे हैं। शासकीय एवं कंपनियों में अवैध मुरम का प्रयोग कर दबंग ठेकेदार मोटी कमाई कर रहे हैं। अवैध खनन भी नगर परिषद की दीवाल से लेकर पुरानी वर्षा फैक्ट्री तक गिट्टी मुरम/ रेत का अवैध भण्डारण है। वहां से ही रोजाना सुबह शाम जेसीबी लगाकर सप्लाई की जा रही है और नगर परिषद सीएमओ का भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
इनका कहना है-
आपके द्वारा मुझको जानकारी मिली है मैं इसको अभी दिखाता हूं।
प्रदीप कुमार सोनी, थाना प्रभारी मालनपुरमैं मालनपुर क्षेत्र में रहकर जानकारी करूंगा और कार्रवाई करूंगा जो अवैध खनन कर रहे हैं।
राकेश श्रीवास्तव, तहसीलदार गोहद