मारपीट के तीन मामलों में 13 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

भिण्ड, 15 अक्टूबर। जिले के लहार, देहात एवं शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से गाली गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट कुल 13 आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार लहार थाना क्षेत्र में महाराणा प्रताप चौराहे के पास गुलेल फेंकने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें प्रथम पक्ष के फरियादी दीपेन्द्र पुत्र राघवेन्द्र राजावत उम्र 35 साल निवासी वार्ड क्र.13 लहार ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह अपने साथियों के साथ कहीं जा रहा था तभी आरोपीगण सोनू राजावत एवं दौआ भदौरिया निवासी भाटनताल के पास लहार ने गुलेल मारी। जब फरियादी ने कहा कि गुलेल क्यों मारी, तो आरोपियों ने गाली गलौज शुरू कर दिया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों से उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। वहीं दूसरे पक्ष के फरियादी अनिल पुत्र डालचन्द्र दोहरे उम्र 28 साल निवासी मडियापुरा लहार की रिपोर्ट पर पुलिस ने पांच अज्ञात आरोािपयों के विरुद्ध क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिया है।
देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बबेड़ी निवासी फरियादी रवि पुत्र बाबूसिंह राजावत उम्र 34 साल ने पुलिस को बताया कि गुरूवार की देर शाम को पुरानी रंजिश के चलते आरोपीगण मोहकम सिंह राजावत, सुनील सिंह राजावत एवं गिर्राज सिंह राजावत निवासीगण ग्राम बबेड़ी ने उसके घर के बाहर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत मस्जिद वाली गली वार्ड क्र.26 भिण्ड निवासी फरियादी मोहम्मद असलम पुत्र अब्दुल गफूर उम्र 50 साल ने पुलिस को बताया कि गत 10 अक्टूबर को आरोपीगण मोहम्मद अफसर उर्फ हीरा, मोहम्मद अर्स एवं साहना बेगम निवासीगण मस्जिद वाली गली वार्ड क्र.26 सरोज नगर भिण्ड ने उससे घर खाली करने को कहा। जब फरियादी ने कहा कि ये घर मेरा है मैं इसे खाली क्यों करूं तो आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली।