बाईकों की भिडन्त में युवक की मौत, मामला दर्ज

भिण्ड, 21 अगस्त। मिहोना थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम गुढा में दो मोटर साइकिलों की भिडन्त में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 281, 125(ए), 106(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सोनू कुशवाह पुत्र रामसिंह उम्र 24 साल निवासी ग्राम गुढ़ा ने सोमवार को सूचना दी कि मेरा छोटा भाई भूपेन्द्र कुशवाह उम्र 22 साल अपनी हीरो स्पलेण्डर मोटर साइकिल से कहीं जा रहा था। तभी श्यामशरण जादौन के खेत के सामने आम रोड पर बिना नंबर की प्लेटिना मोटर साइकिल के चालक ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे दोनों मोटर साइकिल के चालक घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान भूपेन्द्र ने अपना दम तोड दिया।