-जांच के बाद नौ आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज
भिण्ड, 21 अगस्त। पावई थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सौरा में डेढ साल पहले हुई प्रौढ की मौत के मामले में पुलिस ने मर्ग जांच के बाद फरियादी की रिपोर्ट पर नौ आरोपियों के विरुद्ध धारा 302, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गत 14 मार्च 2023 को फरियादी अवधेश शर्मा पुत्र रामसिया शर्मा उम्र 38 साल निवासी ग्राम सौरा ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता रामसिया शर्मा उम्र 58 साल का शव उसके खेत में पुल के पास पडा है। जिस पर पुलिस ने मर्ग क्र.05/23 दर्ज कर विवेचना में लिया था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपीगण नंदराम मल्लाह निवासी मल्लपुरा, सुभाष शर्मा, संतोष शर्मा, संजू शर्मा, मुलू शर्मा, बंटी शर्मा, दिनेश शर्मा, महेश शर्मा निवासीगण सौरा, कल्लू कटारे निवासी ग्राम खडीत थाना अटेर के साथ मृतक का जमीनी विवाद चल रहा था। जिसके चलते आरोपीगणों ने उसकी रस्सी से गलादबा कर हत्या कर दी थी।