दुर्घटनाओं में महिला सहित चार लोगों की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 20 अगस्त। जिले के मिहोना, नयागांव एवं मौ थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक महिला चाहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसर मिहोना थाना पुलिस को फरियादी मोहन पुत्र कमलेश जाटव उम्र 22 साल निवासी ग्राम भकौटी ने बताया कि सोमवार की सुबह उसका चाचा का लडका शाहिल पुत्र राजेन्द्र उर्फ लल्लू जाटव उम्र 23 साल अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी ग्राम गुढा में श्यामशरण जादौन के खेत के सामने आम रोड पर शाहिल की प्लेटिना बाईक से हीरो होण्डा बाईक टकरा गई। दुर्घटना में दोनों मोटर साइलिक पर बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान शाहिल ने अपना दम तोड दिया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर हीरो होण्डा मोटर साइकिल क्र. जी.जे.01 पी.एल.7449 के चालक के विरुद्ध धारा 106(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
उधर नयागांव थाना पुलिस को रामसिया पुत्र भागीरथ जाटव उम्र 50 साल निवासी सुल्तानपुरा, थाना रामपुरा, जालौन उप्र ने सूचना दी कि उसका रिश्तेदार खेमराज पुत्र जगराम जाटव उम्र 45 साल सोमवार की दोपहर में अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी बल्लो की गढिया- सनावई रोड मोड पर बाईक असंतुलित होकर खम्बे से टकरा गई। इस दुर्घटना में खेमराज की मौके पर मौत हो गई। वहीं मौ थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रमेश चौराह ने बताया कि गत 13 जुलाई को मुन्नीदेवी उम्र 55 साल ग्राम रसनौल एवं अजय पुत्र विशंबर दयाल दुबे उम्र 50 साल निवासी ग्राम अमायन को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें उपचार हेतु जेएएच अस्पताल ग्वालियर में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उन्होंने अपना दम तोड दिया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।