भिण्ड, 20 अगस्त। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में इन दिनों बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बदमाश राह चलते लोगों के साथ मारपीट व छीना-झपटी करने में संकोच नहीं कर रहे। पुलिस भी अपराधियों में खौफ बनाने में विफल साबित हो रही है। थाना प्रभारी के सुस्त रवैए के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद है और वह आए दिन मारपीट, झगडे व छीना-झपटी के मामले सामने आ रहे है।
फरियादी प्रताप सिंह पुत्र भारत सिंह सिसोदिया निवासी सिंघवारी ने पुलिस को बताया कि में नोवा चौराहे पर गुमटी नुमा ढाबा एवं दुकान चलाता हूं, सोमवार की रात नौ बजे अपनी दुकान पर बैठा था, तभी एक बोलेरो आकर रुकी। उसमें से करीब सात लोग उतरे और मुझसे सिगरेट, कोल्ड ड्रिंक, नमकीन व अन्य समान लिया। यह इस सामान का पैसे दिए बिना चल दिए। इस पर उन्हें रोक कर पैसे मांगे, तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। ढाबा संचालक ने आरोप लगाया कि यह आरोपी जेब में रखे पैसे छीनकर ले गए। आरोपियों द्वारा भय फेलाने के लिए फायरिंग भी की गई। मारपीट के दौरान ढाबा संचालक के दाएं हाथ की उंगली में भी चोट आई और शरीर के कई हिस्सों में भी मूंदी चोट आई हैं। फरियादी ने बताया कि पूरी घटना की शिकायत करने थाने पहुंचे, लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।