एशियन ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भिण्ड के गौरव करेंगे भागीदारी

भिण्ड, 13 अक्टूबर। ईरान में होने वाली एशियन ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगित में भिण्ड जिले के कस्बा मौ निवासी गौरव यादव 54 किलो ग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कोरोनाकाल उपरांत यह उनकी तीसरी इंटरनेशनल प्रतियोगिता होगी पिछली दो प्रतियोगिताओं में रूस और अल्बेनिया में भाग लेकर के गौरव ने अपनी विश्व रैकिंग में सुधार किया है इस प्रतियोगिता में भाग लेने के उपरांत अगर उनका प्रदर्शन में और सुधार होता है, उनकी वल्र्ड रैंकिंग भी सुधरेगी, जिससे आने वाले बड़े कंपटीशन में वल्र्ड लेवल पर उन्हें सीधे भागीदारी का मौका मिलेगा। अभी उनकी रैंकिंग 138 से घटकर के 100 हो गई है, ईरान में अगर उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहता है तो वल्र्ड रैंकिंग में सुधार की संभावनाएं बनती है, रैंकिंग में सुधार होने की वजह से अब उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक खेलने का मौका मिलेगा, जिससे एशियन गेम्स ओलंपिक गेम्स के लिए क्वालीफाई होने की संभावनाएं प्रबल होगी। गौरव यादव की प्रारंभिक कोच किशोरी स्पोर्ट्स क्लब संचालक राधेगोपाल यादव को उनसे बहुत उम्मीद है। गौरव को सुशील यादव उर्फ मोनू, कृपाल सिंह कुशवाह, मनोज पाल, डॉ. योगेन्द्र यादव, राहुल यादव, सुशांत कुशवाह, राहुल कुशवाह, संजीव श्रीवास्तव, अश्वनी तिवारी आदि ने बधाई दी है।