भिण्ड, 13 अगस्त। विकास खण्ड लहार के अंतर्गत लहार एवं रौन ब्लॉक के अध्यापक एवं शिक्षक साथियों द्वारा सार्थक एप से उपस्थिति दर्ज करने के विरोध में एवं अन्य समस्याओं के समाधान हेतु सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लहार में किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि भिण्ड जिले में कलेक्टर के आदेश अनुसार सार्थक एप के माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति के लिए निर्देशित किया गया है, इसका हम सभी शिक्षक साथी विरोध करते हैं और इस विरोध को ज्ञापन के माध्यम से लहार विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू भैया को संज्ञान में लाकर सार्थक एप से उपस्थिति से मुक्त करने के लिए निवेदन करेंगे। साथ ही जिन अध्यापक साथियों की 12 वर्ष एवं 24 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण हो चुकी है उन सभी शेष अध्यापक साथियों के क्रमोन्नति आदेश अविलंब जारी किए जाएं एवं सातवें वेतनमान की एरियर की पांचवी किस्त का भुगतान भी अतिशीघ्र किया जाए।
बैठक में अपने उदबोधन में सभी साथियों को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से वरिष्ठ प्रधानाध्यापक डॉ. कैलाश नारायण प्रजापति, पूर्व विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, पूर्व प्राचार्य अजनार रघुनंदन सिंह कुशवाह, डुबका प्रधानाध्यापक (रौन) शिवकुमार चौहान और ब्लॉक सह समन्वयक जानकीनंदन समाधिया उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने बताया कि विधायक से समय मिलने पर आप सभी को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचना उपलब्ध करा दी जाएगी। जिसमें आप सभी अध्यापक, शिक्षक एवं लिपिक संवर्ग के सभी साथियों को ज्ञापन हेतु अधिक से अधिक संख्या में आगामी निर्धारित समय व स्थान पर उपस्थित होने के लिए संकल्पित रहना है और अपने सभी साथियों को इस ज्ञापन की सूचना का आदान-प्रदान कर सभी महिला शिक्षक साथियों को भी शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ ज्ञापन में भाग लेना है।
बैठक में रौन ब्लॉक से अनिल शर्मा, कमलेश शाक्य, भंवर सिंह कुशवाह, अफजाद अली, राजेश त्रिपाठी, संजीव श्रीवास्तव एवं लहार ब्लॉक से अनूप कुमार शर्मा, रामस्वरूप नरवरिया, इच्छाशंकर शर्मा, शैलेन्द्र चौधरी, संदीप शिवहरे, संतोष परिहार, अवधेश प्रताप सिंह, अखिलेश कुमार गुप्ता, नाहर सिंह, संतोष शिवहरे बाबूजी, राजासिंह, हरेन्द्र सिंह, लोकेन्द्र सिंह, राजेश पाठक, महेन्द्र बैध, अशोक कुमार गौतम, हरिशंकर सिंह, संतराम कुशवाहा, अजय श्रीवास्तव, देवेन्द्र सिंह परमार, देवेन्द्र गोस्वामी, लोकेन्द्र सिंह चौहान, भारत किशोर शर्मा, पंकज कुमार गुप्ता, कौशलेन्द्र सिंह, मोहम्मद इकबाल खान, सुनीलदत्त सिंह, यतेन्द्र शिवहरे, अखिलेश कुशवाहा, शांतकुमार पचौरी, विमल कुमार दोहरे, भगवान सिंह बघेल, जितेन्द्र श्रीवास्तव, हामिद खान, दीपक तिवारी, रामसिय राठौर, शिवकुमार गौतम, केएन श्रीवास्तव, भानसिंह कुशवाहा, रामाधार सिंह जादौन, विनोद श्रीवास, सूर्यबली चौहान, धीरेन्द्र सेंगर, भानसिंह जाटव, राजेश सिंह चौहान सहित अन्य शिक्षक एवं अध्यापक साथी उपस्थित रहे।