बाबा जनकराम की स्मृति में कार्यक्रम 15 को

भिण्ड, 13 अगस्त। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबा जनकराम जी के निर्वाण दिवस 15 अगस्त के अवसर पर उनकी पुण्य स्मृति में विशेष कार्यक्रम उनकी स्मृति में स्थापित बाबा जनकराम पुस्तकालय बनखण्डेश्वर रोड भिण्ड में दोपहर दो बजे से होगा। बाबा जनकराम जी एक पत्रकार, समाजिक कार्यकर्ता, संपादक थे। गांधीजी के आह्वान पर उन्होंने अंग्रेजों की नौरकरी से इस्तीफा देकर स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया। आजादी के बाद वे कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल हो गए और जिले के गरीबों, मजदूरों, किसानों के लिए संघर्ष किया।

वहीं एक अन्य प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि गोहद तहसील के धमसा ग्राम निवासी स्व. श्रीमती अन्नपूर्णा देवी उपाध्याय की स्मृति में शा. कन्या उमवि में सर्वाधिक अंक लाने वाली छात्रा को नगद पुरस्कार दिया जाएगा। उनके भाई स्व. बाबा जनकराम जब आजादी की लडाई लड रहे थे, उस समय जब आजादी के दीवानों के पीछे पुलिस पडती थी, तब उनको बिना डरे कई बार शरण दी। बाबा जनकराम ट्रस्ट द्वारा स्थापित पुरुस्कार में प्रतिवर्ष 10वीं में प्रथम कराने वाले छात्राओं को 2100 रुपए और 12वी में सर्वाधिक अंक लाने छात्राओं को 3100 रु नगद प्रदान किए जाएंगे।। ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवचरण उपाध्याय ने बताया कि श्रीमती उपाध्याय की स्मृति में स्थापित पुरुस्कार प्रतिवर्ष स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर गोहद के कन्या उमावि की कन्याओं को प्रदान किया जाएगा।

रोजगार मूलक नई तकनीकों पर कार्यशाला कल
युवाओं को तकनीकों के बारे में जानकारी देने के लिए 14 अगस्त को सुबह 10 बजे से बाबा जनकराम पुस्तकालय वनखण्डेश्वर रोड भिण्ड में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें फ्यूचर स्किल और रोजगार की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बेब डेबलपमेंट, डाटा साइंस ऐसे क्षेत्रों में प्रमुख हैं। इस कार्यशाला में मानव संसाधन विशेषज्ञ पूर्व आयुक्त विद्यार्थियों को एनीमेशन विजुअल इफेक्ट गेमिंग एण्ड कॉमिक्स इंडस्ट्री में रोजगार संभावनाओं के बारे में बताएंगे। इसमें माइक्रोसॉफ्ट द्वारा चलाए जा रहे स्किल इंपॉवरमेंट प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी जाएगी।
फोटो 13 बीएचडी-05