किसान पंजीयन एवं फसल के रकबे के पंजीयन की जांच हेतु अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

भिण्ड, 13 अक्टूबर। संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में किसान पंजीयन में वास्तविक कृषकों एवं उनके द्वारा फसल के रकवे का ही पंजीयन सुनिश्चित करने हेतु पंजीयन केन्द्रो की जांच अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिला आपूर्ति अधिकारी, उपायुक्त सहकारिता, उपसंचालक कृषि, जिला प्रबंधक, मप्र स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन, जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से कराई जाए।
उक्त अधिकारियों द्वारा पंजीयन केन्द्रों पर निम्न बिन्दुओं पर जांच की जाए, जिसके अंतर्गत पंजीयन हेतु आवेदन, सिकमी एव बटाईदार अनुबंध, बन पट्टा की प्रति, नवीन किसान पंजीयन में बैंक खाता पासबुक आधार नंबर, किसान द्वारा बैंक खाता परिवर्तन कराने पर बैंक खाते की पासबुक, सिकमी एवं बटाईदार श्रेणी अंतर्गत पंजीकृत किसानों के मूल भू-स्वामी से अनुबंध की पुष्टि।, पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन हेतु लंबित आवेदन की स्थिति, पंजीयन केन्द्रों पर आवश्यक सूचनाओं का प्रदर्शन की स्थिति, किसान पंजीयन में आ रही समस्याओं का वितरण आदि की जांच की जाएगी।
प्रभारी कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने जिन अधिकारियों की पंजीयन केन्द्रों पर जांच हेतु ड्यूटी लगाई है। उनमें विपणन सहकारी संस्था भिण्ड, सेवा सहकारी संस्था दीनपुरा पर जिला आपूर्ति अधिकारी अवधेश पाण्डेय, सेवा सहकारी संस्था अकोड़ा, ऊमरी, फूफ पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बीएस परिहार, सेवा सहकारी संस्था दीखतनका पुरा, बिरधनपुरा पर तहसीलदार अनिल पटेल, सेवा सहकारी संस्था अटेर, उदोतगढ़, दुल्हागन पर तहसीलदार मनोज सिंह, सेवा सहकारी संस्था अमायन पर तहसीलदार रंजीत सिंह, सेवा सहकारी संस्था सिमार, विपणन सहकारी संस्था मेहगांव पर तहसीलदार आरएन खरे, सेवा सहकारी संस्था गोरमी, सुनारपुरा तहसीलदार शिवदत्त कटारे, सेवा सहकारी संस्था अचलपुरा, मूरतपुरा पर तहसीलदार राजेन्द्र मौर्य, विपणन सहकारी संस्था लहार, सेवा सहकारी संस्था बेशपुरा पर उपायुक्त सहकारिता श्रीमती अनुभा सूद, वृत्ताकार सहकारी संस्था आलमपुर, सेवा सहकारी संस्था महुआ उप संचालक कृषि एचएस यादव, सेवा सहकारी संस्था जमदारा, छैंकुरी, विपणन सहकारी संस्था मौ पर आरएस भदौरिया, सेवा सहकारी संस्था शेरपुर, रायतपुरा, बाराहेड़ पर जिला विपणन अधिकारी अमित गुप्ता, सेवा सहकारी संस्था एण्डोरी, सर्वा, चितौरा पर नायब तहसीलदार अमित दुबे, विपणन सहकारी संस्था गोहद, सेवा सहकारी संस्था ऐनो एवं बरोना पर जिला प्रबंधक मप्र स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन अनिल अग्रवाल को जांच के लिए नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारी जांच हेतु दिए गए पंजीयन केन्द्रों की जांच बिन्दु अनुसार समय-सीमा में जांच प्रतिवेदन जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।