भिण्ड, 07 अगस्त। शहर के वार्ड क्र.36 गोविन्द नगर निवासी सत्यप्रकाश पुत्र केशव प्रसाद ने नगर पालिका भिण्ड में पदस्थ लेखापाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को शिकायती आवेदन दिया है।
उस आवेदन में कहा गया है कि भिण्ड नगर पालिका में सालों से पदस्थ लेखापाल अपने पद का दुरुपयोग करते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त है। उसके द्वारा ठेकेदारों से भुगतान के ऐवज में कमीशन की मांग की जाती है, बिना कमीशन कोई भुगतान नहीं किया जाता है। शिकायती आवेदन में लेखापाल पर आय से अधिक की संपत्ति का भी उल्लेख करते हुए बताया गया है कि लेखापाल के पास मुंबई में एक फ्लैट, इंदोर में फ्लेट, ग्वालियर में प्रापर्टी भिण्ड वायपास रोड पर प्लॉट, शहर के निकट ग्राम दबोहा के पास 40 बीघा का फार्म हाउस, इटावा जिले में लखना तहसील के पास ग्राम नदगंवा में लगभग 150 बीघा खेती, इटावा शहर में प्रापर्टी, शास्त्री नगर ए-ब्लॉक कॉलोनी में तीन बंगले हैं। इसके अलावा कार, शस्त्र लाइसेंस के साथ-साथ उनके रिश्तेदारों के नाम भी प्रापर्टी कर रखी है। आवेदक ने कलेक्टर से जांच करवाकर कार्रवाई की मांग की है।