चोरी की थाने में सुनवाई न होने से फरियादी ने एसपी से लगाई गुहार

भिण्ड, 12 अक्टूबर। घर में ताला तोड़कर चोरी करने वालों के विरुद्ध गोहद थानेदार द्वारा अपराध पंजीबद्ध न करने पर फरियादी ने पुलिस कप्तान से गुहार लगाई है। पुलिस कप्तान को दिए आवेदन में फरियादी प्रदीप पुत्र देवेन्द्र गुर्जर निवासी ग्राम बांकेपुर, थाना गोहद हाल वार्ड क्र.चार अर्जुन कॉलौनी गोहद ने बताया कि 10 व 12 दिन पूर्व वा परिवार सहित अपने घर में ताला लगाकर ग्राम बांकेपुर कृषि कार्य करने हेतु गया था। कृषि कार्य करके आठ अगस्त 2021 को वापिस आया तो देखा कि मेरे घर का ताला एवं सांकर तोड़कर घर में रखे 30 मन गेहूं, पांच क्विंटल सरसों तथा गृहस्थी के पीतल के वर्तन टंकी, तम्हेड़ी, परात आदि एवं एक सोने की जंजीर बजनी एक तोला व दो सोने की जनानी अंगूठी बजनी आठ आनाभर, दो जोड़ी चांदी की तोडिय़ा तथा नगदी 20 हजार रुपए को चोर चुरा ले गए। फरियादी को चोरों की जानकारी लगने पर आरोपीगण के पास गया तो उक्त सभी आरोपीगण एक राय होकर कहा कि तुम यहां से जाओ हम तुम्हें कोई सामान वापिस नहीं करेंगे, तो उसने कहा कि मैं इसकी रिर्पोट करूंगा तो वह मुझे मारने के लिए दौड़े, मैं डर के मारे भाग आया, आरोपियों द्वारा रिर्पोट करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में मैंने थाने पर आठ अक्टूबर को शिकायत की, परंतु गोहद थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस द्वारा कोई सुनवाई न होने से फरियादी ने पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाई है।

इनका कहना है-

चोरी के मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
नरेन्द्र सोलंकी, एसडीओपी गोहद