त्रयोदशी के भण्डारे से वापस लौट बाईक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

108 इमरजेंसी एंबुलेंस की मदद से शीघ्र पहुंचाया गया स्वास्थ्य केन्द्र

भिण्ड, 11 अक्टूबर। मिहोना थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम दबरेहा जागीर की वृद्ध महिला जो अपने रिश्तेदार के यहां ग्राम गोरम से त्रयोदशी के भण्डारे खाकर अपने दामाद और बेटी के बच्चे के साथ मोटर साइकिल से वापस आ रही थी, तभी किसी अज्ञात चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
भिण्ड 108 के जिला संयोजक जोगेन्द्र राठौड़ के जानकारी देते हुए बताया कि मिहोना क्षेत्र ग्राम दवरेहा जागीर की रहने वाली महिला किशोरी देवी पत्नी कन्हैयालाल कुशवाह उम्र 65 साल अपने दामाद अजमेर पुत्र बरजोरे उम्र 30 साल निवासी ग्राम कछपुरा निबसाई एवं उसकी पुत्री रजनी उम्र 26 साल और नाती प्रशांत पुत्र अजमेर उम्र चार साल त्रयोदशी के भण्डारे में शामिल होने के लिए ग्राम गोरम गए, परंतु वापस लौटते समय शाम छह बजे द्वाबारिका और पर्रायच के बीच में घाट पर पीछे से आ रहे अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मोटर साइकिल सवार और सभी परिजन सड़क पर गिर पड़े, जिसमें किशोरी देवी का सिर फट गया, जिससे उनके सर में गंभीर चोटें आई और उनके हाथ भी जख्मी हो गया और दामाद, नाती और बेटी सभी लहूलुहान हो गए और इन को हल्की-फुल्की चोटें आईं और बेहोश होकर सड़क पर पड़े रहे। सूनसान सड़क होने के कारण मौके का फायदा उठाकर चार पहिया वाहन चालक मय बाहन के फरार हो गया, पास से गुजर रहे राहगीरों ने 108 इमरजेंसी एंबुलेंस पर फोन लगाकर सूचना दी और उनकी पूरी मदद की। 108 इमरजेंसी एंबुलेंस की मदद से सभी घायल मरीजों को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लहार लाया गया, जहां सभी घायल मरीजों को समय रहते प्राथमिक उपचार दिया गया। रातभर उपचार करने के बाद जब किशोरी देवी की हालत में सुधार ना होते देख अगले दिन सोमवार को 108 इमरजेंसी एंबुलेंस को सूचना दी गई, 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के पायलेट मुरारीलाल गोस्वामी और उनके सहयोगी साथी ईएमटी रामजीवन भास्कर बिना समय गवाएं शीघ्र लहार समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे और किशोरी देवी की गंभीर हालत को देखकर, पायलेट मुरारीलाल गोस्वामी ने समय रहते जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। जिससे उनकी जान बचाई जा सकेद्ध 108 के पायलेट मुरारीलाल गोस्वामी की कार्य कुशलता और समय रहते भिण्ड जिला चिकित्सालय में भर्ती कराए जाने की पूरी प्रक्रिया करने पर किशोरी देवी के भतीजे वीरेन्द्र पुत्र अतर सिंह उम्र 40 वर्ष ने 108 की टीम का बहुत आभार प्रकट किया है। पुलिस फरार वाहन चालक की जानकारी एकत्रित करने में जुटी है।