-नौ अगस्त को लहार में कांग्रेस के आंदोलन की तैयारी बैठक आयोजित
भिण्ड, 29 जुलाई। आगामी नौ अगस्त को लहार में कांग्रेस का प्रशासन के खिलाफ हो रहे जन आंदोलन की तैयारियों को लेकर दबोह नगर कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए। इसमें कई कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
बैठक में डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि हमें डरने की जरूरत नहीं है। शासन, प्रसाशन का हम सभी डटकर मुकाबला करेंगे। कलेक्टर श्रीवास्तव की तानाशाही बंद करा देंगे। हम झुकने वाले नहीं है, हमारी लडाई निरंतर जारी रहेगी और कार्यकर्ताओ पर आंच नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि इलेक्शन हम थोडी गलती से हारे लेकिन अब बता देंगे कि चुनाव क्या होता है। मुझे पता है कि गलती कहां हुई है, एक समाज पर ज्यादा भरोसा कर लिया लेकिन वोट प्रतिशत अपेक्षा से कम रहा, लेकिन अब हजारों कार्यकर्ता जुड रहे हैं।
डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि पूरी लडाई लडी जाएंगी, लहार के भाटन ताल मैदान पर कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता आकर जन आंदोलन में चार चांद लगाएंगे और कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे। कार्यकर्ताओं ने डॉ. सिंह को पूरी ताकत से लडाई लडने मे मदद करने का आश्वासन देते हुए कहा कि सैकडों ट्रेक्टर, बसें, जीपे, मोटर साइकिल जन आंदोलन मे जाएंगी। बैठक में हर पोलिंग से पांच दर्जन से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए। डॉ. सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता न झुका है न कोई झुका सकता है, प्रशासन के घुटने टिकवाने की ताकत रखते हैं। आने वाली नौ अगस्त इतिहास लिखने जा रही है, जन आंदोलन की गूंज का असर पूरे मध्यप्रदेश सहित केन्द्र सरकार तक होगी।