जेबर सहित 10 लाख के चोरी के माल के साथ तीन आरोपी दबोचे

-जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की 10 घटनाओं को दिया था अंजाम

भिण्ड, 29 जुलाई। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन में जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड अभियान के तहत गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में हुई चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जेबर एवं नगदी सहित करी 10 लाख का माल बरामद किया है। आरोपियों द्वारा जिले में चोरी की 10 घटनाओं को अंजाम देना भी स्वीकार किया है।

पुलिस कंट्रोल रूम में घटनाओं का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक ने बताया कि गत 11 मई को फरियादी द्वारा अपने घर से सोने व चांदी के जेवरात तथा नगदी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के संबंध में थाना गोहद चौराहा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर से अपराध क्र.137/24, धारा 457, 380 भादंवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गोहद सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौहद गौहद निरीक्षक बृजेन्द्र सेंगर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त घटना के संदेही चोर रेलवे स्टेशन गोहद चौराहा पर बैठे हुए हंै। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी गोहद चौराहा अपने पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो पुलिस बल को देखते ही कुछ लोग भागने लगे। पुलिस बल द्वारा भागने वाले तीन लोगों को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। पकड़े गए व्यक्तियों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो उन्होंने घटना कारित करना स्वीकार किया।

चोरी की 10 घटनाओं का हुआ खुलासा
गिरफ्तार किए गए तीनों शातिर किस्म के आरोपी हैं। उनसे गहन पूछताछ के दौरान गई तो जिले की 10 चोरियों का खुलासा हुआ है। जिनमें गोहद चौराहा थाने में तीन- अपराध क्र.137, 154, 155/24 धारा 457, 380 भादंवि, थाना गोहद में दो- अपराध क्र.06, 221/24 धारा 379 भादंवि, थाना बरोही में दो- अपराध क्र.10, 55/24 धारा 457, 380 भादंवि, थाना मेहगांव में एक- अपराध क्र.285/23 धारा 457, 380 भादंवि, थाना अटेर में एक- अपराध क्र.221/23 धारा 457, 380 भादंवि एवं शहर कोतवाली में एक-अपराध क्र.453/23 धारा 457, 380 भादंवि दर्ज हैं।
करीब 10 लाख का मशरूका बरामद
सोने के आभूषण- एक चैन, तीन मंगलसूत्र, छह अगूंठी, चार जोडी झुमकी कान की, दो जोडी कान की बाली, दो बृजवाला एवं एक जोडी टोक्स। चादी के आभूषण- तीन करधोनी, 14 जोडी पायल, 12 जोडी विछिया, तीन सिक्के। नगदी 95 हजार रुपए, थ्री व्हीलर टैम्पो क्र. यू.पी.79 टी.4524। अन्य सामान- बिजली का तार एक क्विंटल 20 किलो, लोहे का बडा कटर, दो फनर जब्त किए गए हैं।