भिण्ड, 28 जुलाई। पुलिस अधीक्षक डा. असित यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी गोरमी उपनिरीक्षक ध्यानेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ग्राम सिलौली से चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक फरियादी बालकृष्ण पुत्र रामलखन कुशवाह उम्र 18 साल निवासी सिलौली ने थाना गोरमी पहुंचकर रिपोर्ट की दर्ज कराई कि गत आठ जुलाई को अपने घर में रात्रि में सो गया था तभी दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोर घर में घुसकर कमरे में रखा एलपीजी सिलेण्डर, एंड्रायड मोबाइल, एक पीतल की तम्हेडी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाने में अपराध क्र.166/24 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान चोरी गए माल की बरामदगी व अज्ञात चोर की पतारसी हेतु टीम गठित कर मुखबिर तंत्र मजबूत कर रविवार को मुखबिर की सूचना पर से मेहदौली बंबा की पुलिया से एक संदेही को पुलिस ने कब्जे में लेकर पूछताछ की जिसने जुर्म कबूला एवं आरोपी के कब्जे से एक गैस सिलेण्डर व एक पीतल की तम्हेडी जब्त की गई व अन्य अपराधों में आरोपी से चोरी गए माल के संबंध में पूछताछ की जा रही है।