भिण्ड, 09 जुलाई। ब्रह्मा कुमारीज मालनपुर द्वारा मंगलवार को सीताराम कॉलोनी के महिलाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत मुख्य वक्ता ब्रह्मा कुमारी ज्योति ने कहा कि इस कलयुग में नारी नरक का नहीं स्वर्ग का द्वार है।
उन्होंने कार्यक्रम के दौरान सभी माताओं को प्रोत्साहन देते हुए बताया कि आज तक साधु संतों द्वारा आपने सुना नारी नरक का द्वार है, लेकिन वास्तव में परमपिता परमात्मा ने कलयुग के अंत में आकर यह स्पष्ट किया है कि नारी नरक का नहीं स्वर्ग का द्वार है। बशर्त यदि नारी अपने दिव्य गुणों को धारण कर ले और अपने मनोविकारों को सकारात्मक बना लें। तो निश्चित ही नारी स्वर्ग लाने की निमित्त बनती है।
उन्होंने कहा कि परमपिता परमात्मा ज्ञान का कलश नारियों के सिर पर रखते हैं। जिनके द्वारा दुनिया के हर वर्ग का कल्याण होता है, इसलिए कहा भी जाता है जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता रमन करते हैं। हमें अपने सामान को सदा याद रखना है और अपने जीवन को दिव्य गुणों से सजाना है। कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमार महेश भाई ने परमपिता परमात्मा का ध्यान कर माता की चिताओं को समाप्त किया और उन्हें एकाग्रता का महत्व बढ़ाया। एकाग्र मन से किए हुए कार्य सफलता की ओर अग्रसर होते हैं। इस दौरान घिरोंगी सरपंच मिथिलेश गुर्जर, कमांडेंट यदुवंश रघुवंशी विशेष रूप से मौजूद रहे।