-लहार के वार्ड क्र.13 के निवासियों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
भिण्ड, 09 जुलाई। लहार क्षेत्र के समाजसेवी संजय चौहान ने कलेक्टर के नाम एक शिकायती ज्ञापन एसडीएम लहार विजय सिंह यादव को सौंपा और कहा कि उनके घर के घर के पीछे से नरेश चन्द्र शर्मा सिकरी वालों के मकान तक नाला सुचारू रूप से चलने दिया जाए।
उन्होंने कहा कि नगर पालिका लहार के कुछ पार्षदोंं ने झूठी शिकायत की है कि नाले पर नरेश चन्द्र शर्मा द्वारा अवैध कब्जा कर लिया है व नाला बंद कर दिया है। नाला आज भी पूर्ण रूप से खुला होकर सुचारू रूप से कार्य कर रहा है। नरेश सिंह चौहान उपाध्यक्ष नगर पालिका लहार एवं अन्य तीन-चार पार्षदों द्वारा राजनैतिक द्वेष भावना से प्रेरित होकर झूठी शिकायत की गई है। उपाध्यक्ष एवं पार्षदगण ने राजनैतिक लाभ लेने के लिए झूठी शिकायत राजनैतिक भावना से प्रेरित होकर हमारे वार्ड क्र.13 के नाले के संबंध में की है।
उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं द्वारा संबंधित नाले का न तो उपयोग किया जाता है और न ही उन्हें मौके की वास्तविक स्थिति का ज्ञान है। राजनैतिक द्वेष भावना से शिकायत की गई है जो खारिज किए जाने योग्य है। उन्होंने कहा है कि ऐसी राजनीतिक शिकायतें खारिज कर झूंठे ज्ञापन सौंपने बालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस मौके पर समाजसेवी संजय चौहान के साथ ज्ञापन सौंपने वालों में हिमांशु पुत्र जवाहर लाल गुप्ता सर, शंकर राठौर, विजय गुप्ता, सतीश गुप्ता, रामदास राठौर, रामस्वरूप राठौर, राकेश गुप्ता देवरी वाले, राजू यादव, मुन्नालाल अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल आदि दो दर्जन वार्डवासी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।