पुलिस एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर की कार्रवाई
आरोपी डेयरी संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार

मेहगांव, 09 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनोज कुमार सिंह द्वारा मिलावट खोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे के मार्गदर्शन में एसडीओपी आरकेएस राठौर के निर्देशन में थाना प्रभारी गोरमी ने ग्राम कृपे के पुरा में एक डेयरी पर छापामार कार्रवाई कर मौके पर भारी मात्रा में मिलावटी मावा, घी, डालडा एवं रिफाइंड बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.280/21 धारा 420, 272, 273 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी गोरमी सुरेश चन्द्र शर्मा को शुक्रवार की शाम को मुखबिर की सूचना मिली ग्राम कृपे के पुरा में नीलेश लोधी पुत्र रामसेवक सिंह लोधी उम्र 22 साल द्वारा दिवाली एवं नवदुर्गा के त्यौहार को देखते हुए मिलावटी मावा एवं मिलावटी घी, डालडा एवं रिफाइंड से भारी मात्रा में तैयार कर आम जनता को खपाने के लिए अपने घर में एकत्रित कर रहा है। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर दविश दी तो करीब एक क्विंटल 10 किलो मावा, दो क्विंटल के करीब घी, दो क्विंटल क्रीम तथा मिलावट करने वाले डालडा एवं रिफाइंड, पायोलिन ऑयल की टीनें मौके से बरामद की गई। मौके पर ही फूड इंस्पेक्टर श्रीमती रीना बंसल एवं अवनीश चन्द्र गुप्ता को बुलाकर विधिवत सेंपलिंग की कार्रवाई कर आरोपी डेयरी संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।