– सभी पशुपालकों से शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने की है अपील
– जिले में टीकाकरण कार्य हो चुका है प्रारंभ
– स्वस्थ पशु में करवायें टीकाकरण, गला घोटू बीमारी से अपने पशुधन को रखें सुरक्षित
भिण्ड, 25 जून। उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग भिण्ड डॉ. आरएस भदौरिया ने बताया कि वर्षा ऋतु (मानसून) प्रारंभ हो चुकी है, इस दौरान पशुओं (गौ एवं भैस वंशीय) में गला घोटू रोग प्रकोप की संभावना रहती है। इससे बचाव हेतु विभाग में पर्याप्त टीकाद्रव्य उपलब्ध है साथ ही जिले में टीकाकरण कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसलिए सभी पशुपालकों से अपील है कि उक्त बीमारी का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराएं।
पशुओं में बीमारी के प्रमुख लक्षण तेज बुखार, मुंह से झाग आना, पशु का सुस्त होना, चारा पानी छोडऩा, सांस लेने में परेशानी होना एवं घुर्र-घुर्र की आवाज आना। इलाज न मिलने पर 24 घण्टे के अंदर पशु की मृत्यु हो सकती है उक्त लक्षण पाए जाने पर शीघ्र निकटतम पशु चिकित्सा संस्था से संपर्क कर उपचार कराएं। साथ ही स्वस्थ पशु में टीकाकरण करवाएं, ताकि उक्त बीमारी से अपने पशुधन को सुरक्षित रखा जा सके।