मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से मतदान करने किया प्रेरित

मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से मतदान करने किया प्रेरित रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से समझाया लोकतंत्र में मतदान का महत्व

भिण्ड 25अप्रैल:- लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् रंगोली बनाकर, मेंहदी प्रतियोगिता, जागरूकता रैली के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। इसके साथ ही महिला मतदाता से 07मई 2024 को मतदान करने की अपील की गई। महिला मतदाताओं को मताधिकार, मतदान की अहमियत समझाने और लोकतंत्र में अपने मत के महत्व को समझाने के लिए रंगोली बनाकर, मेंहदी प्रतियोगिता, दीवार लेखन, जागरूकता रैली के माध्यम से बताया गया। विधानसभा लहार एवं विधानसभा अटेर में नारी चौपाल, रंगोली एवं मेहंदी के माध्यम से मतदान करने एवं मतदाता जागरूकता संदेश दिया गया। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।